शिवजी और तपस्वी

एक बार एक आदमी ने बड़ी तपस्या की . शिवजी खुश हुए . .प्रकट हुए .बोले ..पुत्तर मांग माँग.. क्या चाहिऐ तुझे ! भक्त उठाबोला शिवजी मुझे तो आप सिर्फ एक गीटार दे दो ! शिवजी बोले कैसा गधा है ? उन्होने कहा पुत्तर तुने बड़ी अच्छी तपस्या की है .कुछ बडा माँग! वो फिर बोला नही जी मुझे तो आप गीटार ही दो ! शिवजी ने फिर समझाया अबे कुछ ढंग का माँग ! पर वो तो अडा ही हुआ था . बोला , नही आप तो मुझे गिटार ही दो ! शिवजी उसके पाँव में गिर गए, बोले यार तू कुछ और माँग . गिटार न माँग ..वो बोला नै नै नै !! मुझे सिर्फ गिटार ही चाहिऐ . अब शिवजी गुस्से में आ गए ..बोले , अबे अगर मेरे पास गीटार होता तो मैं ये डमरू क्यो बजाता फिरता ???



No comments:

Post a Comment

Write your comment here!!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...