एक कंपनीका मालिक अपनी एक फैक्टरी में विजिट करने गया.
वहाँ उसने देखा कि सारे कर्मचारी तो काम कर रहे थे लेकिन एक युवक एक कोने में आराम से खड़ा मोबाइल पर मैसेज पढ़ रहा था और मुस्कुरा रहा था.
मालिक को यह देखकर और भी हैरत हुई कि उसके आने के बावजूद भी युवक अपने काम पर लगने की बजाये ढीठतापूर्ण तरीके से वैसे ही खड़ा रहा.
मालिक को गुस्सा आ गया. उसने युवक को बुलाया और पूछाः "तुम्हें हर महीने कितनी सैलरी मिलती है ?"
युवकः "6000 रुपये सर !"
मालिक ने अपनी जेब से 18000 रुपये निकाले और युवक को देते हुए बोलाः "ये पकड़ो तुम्हारी 3 महीने की एडवांस सैलरी और दफा हो जाओ यहाँ से … तुम्हारे जैसे कामचोरों के लिए मेरी कंपनी में कोई जगह नहीं !"
युवक ने शांतिपूर्वक रुपये लिए और मुस्कुराता हुआ चला गया.
अब मालिक ने वहाँ काम कर रहे लोगों से पूछाः "अब कोई मुझे बताएगा कि ये आदमी कौन था और क्या काम करता था ?"
बड़ी मुश्किल से अपनी हँसी दबाते हुए एक कर्मचारी ने बतायाः "साहेब, वो Domino’s का पिज्जा डिलीवरी करने वाला लड़का था … दरअसल आज सुपरवाइजर साहब अपना लंच बॉक्स लाना भूल गए थे !!!"
वहाँ उसने देखा कि सारे कर्मचारी तो काम कर रहे थे लेकिन एक युवक एक कोने में आराम से खड़ा मोबाइल पर मैसेज पढ़ रहा था और मुस्कुरा रहा था.
मालिक को यह देखकर और भी हैरत हुई कि उसके आने के बावजूद भी युवक अपने काम पर लगने की बजाये ढीठतापूर्ण तरीके से वैसे ही खड़ा रहा.
मालिक को गुस्सा आ गया. उसने युवक को बुलाया और पूछाः "तुम्हें हर महीने कितनी सैलरी मिलती है ?"
युवकः "6000 रुपये सर !"
मालिक ने अपनी जेब से 18000 रुपये निकाले और युवक को देते हुए बोलाः "ये पकड़ो तुम्हारी 3 महीने की एडवांस सैलरी और दफा हो जाओ यहाँ से … तुम्हारे जैसे कामचोरों के लिए मेरी कंपनी में कोई जगह नहीं !"
युवक ने शांतिपूर्वक रुपये लिए और मुस्कुराता हुआ चला गया.
अब मालिक ने वहाँ काम कर रहे लोगों से पूछाः "अब कोई मुझे बताएगा कि ये आदमी कौन था और क्या काम करता था ?"
बड़ी मुश्किल से अपनी हँसी दबाते हुए एक कर्मचारी ने बतायाः "साहेब, वो Domino’s का पिज्जा डिलीवरी करने वाला लड़का था … दरअसल आज सुपरवाइजर साहब अपना लंच बॉक्स लाना भूल गए थे !!!"
nice collection of joke. I like this very much
ReplyDelete