Funny Quotes about Man-Woman Relationships




l किसी व्यक्ति से यह पूछा जाना कि वह लव-मैरिज करना पसंद करेगा या अरेंज-मैरिज, कुछ वैसा ही है जैसे किसी से यह पूछा जाना कि वह ख़ुदकुशी करना  पसंद करेगा या फिर क़त्ल होना ।

l शादी के बाद पुरुष अपनी गलतियाँ कभी याद नहीं रखते, क्योंकि एक ही बात को दो लोगों के याद रखने का कोई मतलब नहीं है ।

l ऐसा माना जाता है कि शादीशुदा पुरुष, कुँवारों की अपेक्षा लंबा जीवन जीते हैं. लिहाजा यदि आप लंबी आयु चाहते हैं और तिल-तिल कर  मरना चाहते हैं तो फ़ौरन शादी कर लीजिए ।

l जब कोई व्यक्ति अपनी कार का दरवाजा अपनी पत्नी के लिए अपने हाथ से खोलता है तो समझ लीजिए कि या तो कार नई है या फिर पत्नी ।

l मौत के साथ सारी ट्रेजडियां खत्म हो जाती हैं; और सारी कॉमेडियां शादी के साथ ।

l आदमी कितना ही बड़ा क्यों न हो, औरत के अंगूठे के नीचे ऐन फिट आता है ।

l औरत होने का एक फायदा यह भी है कि आपको किसी औरत से शादी नहीं करनी पड़ती ।

l पत्नियों की एक विशेषता यह भी होती है कि जो कुछ वे स्वयं को चालाक जाहिर करके प्राप्त नहीं कर पातीं, वही वे स्वयं को मूढ़ जाहिर करके प्राप्त कर लेती हैं ।

l वह बेवकूफ है जो शादी करता है, लेकिन जो बेवकूफ से शादी नहीं करता वह और भी बड़ा बेवकूफ है ।

l औरतें अक्सर हमें महान कार्यों की प्रेरणा देती हैं और उन्हीं को करने नहीं देतीं ।

l स्त्री प्रथम चुम्बन को याद रखती है जबकि पुरुष अन्तिम को भी भूल चुका होता है ।

l महिलाएं हमेशा पुरुषों के भूलने की आदत से परेशान रहती हैं, जबकि पुरुष महिलाओं की याद रखने की आदत से पीड़ित ।

No comments:

Post a Comment

Write your comment here!!